इंदौर।उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के तत्वावधान में श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय में दो दिवसीय सीधी संभाग स्तरीय महिला बैंडमिंटन प्रतियोगिता में 20 से अधिक महाविद्यालय के 150 से अधिक प्रतिभागीयों ने हिस्सेदारी की। मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित एस.के. यादव सीनियर प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन ने विद्यार्थीयों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि ‘‘मेहनत ही सफलता की कुंजी है।‘‘ मेहनत से प्राप्त सफलता चिरस्थायी होती है। शुभांरभ अवसर पर महाविद्यालय की गर्वनींग बॉडी के सचिव देवेन्द्रजी नागर एवं कोषाध्यक्ष महेशजी चिमनानी भी उपस्थित रहे। सचिव देवेन्द्रजी नागर ने बताया ओलम्पिक खेलों एवं एशियाई खेलों में बढ़ती भारत की प्रतिभागिता एवं प्राप्त पदक विद्यार्थियों को खेल के प्रति आकर्षित करते है। प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए किसी न किसी खेल में अवश्य संलग्न होना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को धन्यवाद प्रेषित किया साथ ही समस्त प्रतिभागीयों को शुभकामनाएँ दी। अतिथी को स्मृति चिन्ह संस्था कोषाध्यक्ष श्री महेशजी चिमनानी द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गायत्री पलोड़ ने किया एवं आभार क्रीड़ा अधिकारी वी. एस. राणा ने माना।