आज इंदौर ने स्वच्छता के सर्वेक्षण में लगातार छठी बार

प्रथम व 7 स्टार आकर एक इतिहास रच दिया है। मैं कहना चाहूंगा कि हमारा शहर इंदौर आज पूरे देश में सफाई का तीर्थ बन गया है।

इंदौर ।इस स्वर्णिम अवसर पर मैं अपनी पहली बधाई शहर की लाखों लाख देव तुल्य जनता को देना चाहूंगा जो हर अच्छे काम में ना केवल एक ही लेती है अपितु उसे अपनाने में कभी पीछे नहीं रहती। सफाई की यह महाविजय सफाई कर्मियों के बिना हम नहीं प्राप्त कर सकते थे, जो रात दिन इंदौर को स्वच्छ बनाने में चमकाने में जुटे रहते हैं। इन सभी सफाई कर्मियों एवं परिवारजनों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

किसी भी निर्णय को लागू करवाने में जहां जनप्रतिनिधियों की अपनी सक्रिय भूमिका तथा दूरदृष्टि होती है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी ईमानदारी से निर्णय को लागू करने में जब संलग्न होते हैं, तब जाकर आज जैसी सफलता और सौगात शहर को मिलती है।

शहर के सभी जागरूक जनप्रतिनिधियों एवं दृढ़ निश्चय अधिकारियों को भी इस अप्रतिम सफलता पर मैं अपनी शुभकामनाएं तथा बधाई देने में अपनी प्रसन्नता महसूस कर सकता हूं।

शहर के पत्रकार एवं मीडिया कर्मी जिन्होंने हम सभी को जागरूक किया समय-समय पर आगाह किया वे भी हमारे धन्यवाद एवं प्रशंसा के पात्र हैं।

एक बार फिर सभी को पुनः बधाई।
शंकर लालवानी,सांसद, इंदौर