एसबीकेएफ 7वें राष्ट्रीय खेल 2022 का आयोजन होने जा रहा

 

-इस खेल में देश के कोने-कोने से कुल 5,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे और अपना हुनर दिखाएंगे*
-16 सितम्बर को शाम 7 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में होगा भव्य शुभारंभ*

इंदौर,  संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एसबीकेएफ) एक स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन है, जो 2014 से खेल के प्रति उत्साहित लोगो को एक मंच प्रदान करता है l एसबीकेएफ खेलो इंडिया और फिट इंडिया (खेल और फिटनेस के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) का समर्थन करता है और इसके साथ मिलकर काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच खेल की संस्कृति को लाना है। एसबीकेएफ लगातार 6 वर्षो से सफलता पूर्वक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजन करता आया है l इस बार 7वे वर्ष इंदौर एसबीकेएफ राष्ट्रीय खेलों की मेजवानी करने के लिए बिलकुल तैयार है l प्रतियोगिताए डीएवीवी विश्वविद्यालय, टेनिस क्लब चिमन बाग एवं गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की जाएगी l

*एसबीकेएफ 7वें राष्ट्रीय खेल 2022 के बारे में एसबीकेएफ के डायरेक्टर पंकज गावले ने बताया की –* “हम न केवल युवाओ को बल्कि बच्चों और बड़े बुजुर्गों की भी प्रतिभाओं की खोज करना चाहते हैं | एसबीकेएफ, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने सदस्यता नेटवर्क के माध्यम से, विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों और टूर्नामेंटों का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें सभी खेल और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होते हैं । इस बार 7वे वर्ष एसबीकेएफ राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में किया जा रहा है जो बहुत ही हर्ष और गर्व की बात है | इन राष्ट्रीय खेलों का भव्य शुभारंभ 16 सितम्बर को शाम 7 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में किया जाएगा जिसमे प्रदेश के कई गणमाननीय नागरिक शामिल होंगे | यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक आयोजित होगा | इसमें एथेलिट्स के रहने, घुमने और खान पान की भी व्यवस्था की गई है |

*देखिये- एसबीकेएफ 7वें राष्ट्रीय खेल 2022 की पूरी सूची :*
इस राष्ट्रीय खेल में योगा शतरंज, क्रिकेट, बॉक्सिंग, खो-खो, सॉफ्टबॉल, ऑल मार्शल आर्ट, कल्चरल कार्यक्रम, रेसलिंग, शूटिंग, आर्चरी, फेंसिंग, होंकी, फुटबॉल, हैंडबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, लॉन टेनिस, सिलाम्बम, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्विमिंग, कबड्डी, स्केटिंग, आदि देखने को मिलेंगे |

टूर्नामेंट में करीब 20 राज्यों के 5000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे और अपना हुनर दिखाएंगे | यह सभी एथलीट्स को 500 से ज्यादा कोच का संरक्षण प्राप्त होगा l 500 से अधिक अंपायर / रेफरी / न्यायाधीश भी अपनी सेवाए देंगे l उम्मीद है की 10000 से ज्यादा दर्शक इस टूर्नामेंट में शामिल हो कर खेलो का आनंद लेंगे । इसका प्रसारण टीवी, समाचार पत्र और सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा |

*कई राज्य के खिलाडी लेंगे भाग*
एसबीकेएफ 7वें राष्ट्रीय खेल 2022 में राज्य जैसे की आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीम्स भाग लेंगी |