*वार्ड क्रमांक 1 सांवलपुरा श्री बालाजी मंदिर मैं। नगर परिषद माचलपुर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवंत सिंह गुर्जर का किया स्वागत*

वार्ड क्रमांक 1 सांवलपुरा माचलपुर श्री बालाजी मंदिर मैं चल रही सप्ताह जी मैं सभी वार्ड वासियों ने नगर परिषद माचलपुर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवंत सिंह गुर्जर का साफा बांधकर फूल माला से स्वागत सत्कार कर वार्ड की समस्या से अवगत कराया एवं प्राचीन श्री सांवलिया सेठ मंदिर जीर्णउद्धार हेतु बात रखी गई ।जिसमें मंदिर पुजारी रामविलास बैरागी बजरंग बैरागी प्रकाश सोनी भेरू लाल दांगी जगदीश दांगी पटेल कालू सिंह दांगी बापू लाल दांगी हजारीलाल दांगी छितर लाल दांगी एवं समस्त वार्ड वासी सांवलपुरा उपस्थित रहे

मध्य प्रदेश दर्शन से प्रदेश ब्यूरो चीफ अरुण मंडलोई की रिपोर्ट