इंडेक्स अस्पताल में शिविर में डॅाक्टरों के साथ आरआरकैट के वैज्ञानिक हुए शामिल

 

इंदौर। परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। “आजादी का अमृत महोत्सव” उत्सव के लिए डी.ए.ई. आईकानिक सप्ताह का आयोजन कर रहा है। ग्रामीण आबादी को कैंसर के प्रति जागरूक करने और इलाज की ऩई तकनीक से रूबरू कराने के लिए इंडेक्स अस्पताल में एक शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें ओरल कैंसर के मरीजों की जांच की गई है। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, इंदौर के सहयोग से राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (आरआरकेट), इंदौर की ओर से इंडेक्स अस्पताल में एक दिवसीय ओरल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आरआरकेट में विकसित फोटोनिक्स आधारित कैंसर स्क्रीनिंग डिवाइस “ऑनकोडाईग्रोस्कोप” का उपयोग किया गया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने आरआर कैट के वैज्ञानिकों का शिविर में शामिल होने पर आभार माना। आरआरकेट ने भविष्य में आईआईडीएस के सहयोग से ऐसे कई शिविर आयोजित करने की योजना
बनाई है। जो इंडेक्स अस्पताल और उसके आसपास के ग्रामीणों की जांच करेंगे।

*कैंसर होने की संभावनाओं की जांच करती है डिवाइस*

इस डिवाइस की मदद से ग्रामीणों की जांच की गई। आरआरकैट के वैज्ञानिक डॉ. शोवन के. मजूमदार, प्रमुख, लेजर बायोमेडिकल एप्लीकेशन डिवीजन के साथ आरआरकेट के वैज्ञानिकों डॉ सुनील वर्मा ,डॉ खगेश्वर साहू, डॉ हेमंत कृष्णा की एक टीम के साथ-साथ इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के कई डॉक्टर भी शामिल हुए। इसमें आईआईडीएस पीजी डायरेक्टर डॉ. राजीव श्रीवास्तव, आईआईडीएस अस्सिटेंट डीन डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा, आईआईडीएस से डॉ. हिमांशु सिंह और डॉ रंजन मणि त्रिपाठी और गीता भवन अस्पताल, इंदौर के डॉ आशीष परमार थे।आरआर कैट के डॅा.शोवन के मजुमदार ने बताया कि ऑनकोडाईग्रोस्कोप का उपयोग करके 150 से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई। ऑनकोडाईग्रोस्कोप एक फोटोनिक्स आधारित कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल पॉइंट-ऑफ-केयर डिवाइस है जो व्यक्तियों के मुँह की असामान्यताओं में कैंसर होने की संभावनाओं की जांच करता है ।