एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा ब्रिटानिया इंदौर रैनाथॉन 2022 का आयोजन

इंदौर ।एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स द्वारा ब्रिटानिया इंदौर रैनाथॉन 2022 का आयोजन नेहरू स्टेडियम से किया गया। इसमें हजारों की संख्या में रनर्स ने भाग लिया।

रेस डायरेक्टर श्री राजीव लथ ने बतलाया कि ब्रिटानिया इंदौर रैनाथॉन 2022 की थीम ‘वॉक जॉग रन, लेट द बॉडी फैट बर्न” रखी गई थी। इसमे भाग लेने मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों से धावक आए थे।पोस्ट कोविड यह शहर की सबसे बड़ी खेल इवेंट थी।

यह रन नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर वही पर खत्म हुई
रैनाथॉन संयोजक नीरज याग्निक ने बताया कि रनर्स के लिए रैनाथॉन दो दूरियों में रखी गई थी 10 और 21 km। 10 किमी. की रैनाथॉन का फ्लैग ऑफ सुबह 6.30 बजे जबकि 21 किमी. वाली रैनाथॉन का फ्लैग ऑफ सुबह 5:45 बजे ब्रिटानिया कंपनी से आये श्री मानस रंजन, रित्तक मजूमदार और एकेडमी के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने किया।

एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के सचिव श्री विजय सोहनी ने बताया कि रन के बाद सभी रनर्स को हेल्थी स्लपाहार और सुंदर मेडल दिया गया। सभी रनर्स के लिए अरविंदो हॉस्पिटल की फिजियोथैरेपिस्ट की टीम ने स्ट्रैचिंग करवाई।
सभी रनर्स के लिए रंग के पहले और रन के बाद इंदौर की जुम्मा एक्सपर्ट आरती माहेश्वरी ने जोरदार जुम्मा डांस करवाया।
एकडेमी ने 21 km 100 दिन तक रोज दौड़ने वाले श्री विनित चौरसे जी और 100 दिन तक रोज 100 km सायकिल चलाने वाले डॉ आर बी सिंह का सम्मान किया। इसके अलावा इस साल सुपर रेनडियर बने 9 साइक्लिस्ट श्री मनोज मिश्रा, श्री अमित जैन, कविता रावत, घनश्याम वर्मा, हेमा धाकड़, देवाशीष मंडल, राजीव वाजपेयी, राकेश चांडक, गौरव जैन का को भी सम्मानित किया गया।
मंच संचालन श्री विशाल मुदगल ने किया।