टोरी कॉर्नर, इतवारियां बाजार, क्लॉथ मार्केट, गौराकुण्ड चौराहा, खजुरी बाजार होते हुए, राजबाडा तक निकलेगी गैर
इंदौर । कोविड 19 संक्रमण के उपरांत इस वर्ष इंदौर शहर में रंगपंचमी पर निकलने वाली पाम्परिक गैर के मार्ग के संबंध में विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपुरिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा वैक्लपिक गैर मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन के विभागीय अधिकारी, पूर्व पार्षद श्री जयदीप जैन श्री कमलेश खंडेलवाल, श्री शेखर गिरी व अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपुरिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगमायुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा टोरी कॉर्नर से मार्ग का निरीक्षण प्रारंभ करते हुए, लोहार पटटी, इतवारियां बाजार, सांठा बाजार, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार, राजबाडा होते हुए, पुनः गोराकुण्ड तक मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियो की सहमति पर रंगपंचमी पर निकलने वाले गैर हेतु *टोरी कॉर्नर, इतवारियां बाजार, क्लॉथ मार्केट, गौराकुण्ड चौराहा, खजुरी बाजार होते हुए, राजबाडा तक गैर निकलने* का निश्चय किया गया। इस संबंध में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के रूट को दृष्टिगत रखते हुए, गैर मार्ग को व्यवस्थित करने के साथ ही अन्य आवश्यक सुधार कार्यो को शीघ्र पुर्ण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।