बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं सेफसिटी

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं सेफसिटी

इंदौर ।कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जागरूकता अभियान के तहत आज जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग द्वारा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मूसाखेड़ी में महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़े विभिन्न विषयों और उन्हें प्रदत्त कानूनी अधिकारों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सी.एल. पासी और सहायक संचालक श्री रामनिवास बुधोलिया एवं सहायक संचालक श्री जय श्रीवास्तव विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति सीमा श्रीवास्तव ने की। श्रीमती राशि परिहार द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। जिला रिसोर्स ग्रुप एवं मास्टर ट्रेनर के रुप में डॉ वंचना सिंह परिहार, प्रशाशक ,वन स्टॉप सेन्टर (सखी), सुश्री शिवानी शिवहरे ,कैसेवर्कर ,वन स्टॉप सेन्टर, श्री अविनाश यादव, बाल संरक्षण अधिकारी,श्री संजय गायकवाड़, सशक्तिकरण अधिकारी,महिला बाल विकास विभाग एवं भारती श्रीवास्तव, जिला समन्वयक , ममता यूनिसेफ के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को जेंडर असमानता, बाल विवाह, पोक्सो अधिनियम, अल्टरनेटिव केअर,फोस्टर केअर,महिला हेल्प लाईन नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर, महिला ऊर्जा डेस्क, वी केयर फॉर यू , चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, 112 व्हेयर आरयू गूगल ऐप, घरेलू हिंसा अधिनियम,सेफसिटी कार्यक्रम,के बारे में जानकारी दी।