जिला ब्यूरो चीफ,
जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भक्ति भाव का भाव विभोर कर देने वाला कार्यक्रम….
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम सरदारपुर…..
जिला ब्यूरो चीफ जिला धार,
धर्मेंद्र श्रीवास्तव के धार्मिक रिपोर्ट-:
31/ दिसंबर/2021…..
को हो रहा ,भव्य आयोजन…..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
को बताया,
मनीष श्रीवास्तव (बाबा)
ने….. प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भजन कीर्तन संगत पंगत श्री राम भक्तों का होगा समागम राम भक्ति की बहेगी , अविरल धारा भक्तजन 2021 के निर्विघ्न संपन्न होने का करेंगे आभार व्यक्त,श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज से, और करेंगे कामना अगले वर्ष (2022) के शुभमंगल आरोग्य की प्राप्ति की कामना के साथ आरंभ होने की अंग्रेजी नव वर्ष 2022 की……
होगा सुंदरकांड का पाठ….
भक्ति रस से सराबोर होगा माही क्षेत्र…. वही….पंडित सुधीर चंद्र तिवारी ने बताया कि, भक्ति रस की इस अविरल गंगा में डुबकी लगाने के लिए समस्त भक्तों से अनुरोध है,
कि प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित इस वर्ष भी मनीष श्रीवास्तव बाबा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर अपने जीवन को धन्य बनाएं ,
आनंद ले संगत और पंगत का ,
नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई मनोहर लाल चौधरी ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का भक्तों से आवाहन किया है,
क्षेत्र के पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी सर ने भी भक्ति रस के साथ-साथ विभिन्न मीठे रस से युक्त व्यंजनों का आनंद उठाने के लिए नगर के राम भक्तों से निवेदन किया है,
वही अधिवक्ता झंमक लाल चौधरी ने बताया कि अंग्रेजी नव वर्ष के अंतिम दिन की रात्रि दयालु धाम पर बिताने से आश्चर्यचकित ऊर्जा का संचार होता है, और वर्ष भर आरोग्य की प्राप्ति होती है, सत्यनारायण पेंटर ने बताया राम भक्ति से हनुमान शीघ्र प्रसन्न होते है और
समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं ,
सभी भक्तजन इस शुद्ध सनातनी कार्यक्रम में पधार कर अपने जीवन को धन्य बनाएं…..