इंदौर । साइबर एक्सपर्ट , करियर काउंसलर प्रो. राकेश उपाध्याय विषय विशेषज्ञ के रूप में कॅरियर काउंसिलिग के आवेदको को परामर्श देंगे इंदौर :- मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्धारा समस्त उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कॅरियर काउंसिलिग के आवेदको को परामर्श के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री वैष्णव कामर्स कालेज इंदौर में सहायक प्राध्यापक एवं साइबर एक्सपर्ट तथा करियर प्रो. राकेश उपाध्याय का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तर पर किया गया है ।
गौरतलब है कि प्रो. राकेश उपाध्याय की ख्याति साइबर एक्सपर्ट तथा करियर काउंसलर के रूप में प्रदेश भर में है । आप मानव अधिकार आयोग मित्र सहित कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वाह कर रहे है. करियर काउंसलर, विषय विशेषज्ञ के रूप में नियुक्ति पर ईष्ट मित्रों, शुभचिन्तको ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है.