इंदौर, . भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि संगठन के द्वारा समय-समय पर कार्यकर्ताओं का कार्यसमिति के माध्यम से प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है। भाजपा नगर कार्यसमिति एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम 19, 20 एवं 21 दिसम्बर को एम.आर-10 रोड़ स्थित निवार्णा होटल में आयोजित किया जायेगा।
आपने बताया कि कार्यसमिति व प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित वरिष्ठजन व पदाधिकारी ही उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ इस कार्यसमिति व प्रशिक्षण वर्ग में कोरोना वैक्सीन के कम्पलिट डोज लेने वाले कार्यकर्ता ही शामिल होंगे। सभी अपेक्षित 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे स्थल पर पहुंचेंगे, इसके पश्चात वे 21 दिसम्बर के अंतिम सत्र के समापन पश्चात ही स्थल से बाहर आयेंगे।
कार्यसमिति व प्रशिक्षण वर्ग के लिये नगर प्रशिक्षण प्रभारी कमल बाघेला, प्रशिक्षण वर्ग व्यवस्था प्रमुख निरंजनसिंह चौहान, प्रशिक्षण वर्ग नियंत्रक नानुराम कुमावत एवं नगर कार्यसमिति प्रभारी जवाहर मंगवानी को बनाया गया है।
कार्यसमिति व प्रशिक्षण में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये व्यवस्था प्रमुख व टोली भी बनाई गई है, जो कि विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने का काम करेंगी। व्यवस्थाओं के अंर्तगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व्यवस्था, पंजीयन एवं कार्यालय व्यवस्था, आवास व्यवस्था, साज-सज्जा, वातावरण व्यवस्था, सभागार एवं मंच व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अतिथि आवागमन व्यवस्था, योगासान/व्यायाम व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, बौद्धिक विभाग व्यवस्था, सोशल मीडिया व्यवस्था, रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था, यातायात एवं वाहन व्यवस्था, कार्यालय एवं सूचना प्रमुख व्यवस्था। इस तरह 16 टोली बनाई गई है। जो कि तीन दिन एवं दो रात की संपूर्ण व्यवस्था को देखेंगी।