धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट……. ✍✍
आशा कार्यकर्ता, उषा सहयोगिनी संगठन ने,
विधायक ग्रेवाल का माना आभार……
विधायक ग्रेवाल के पत्र के बाद पुनः मिलेगी
अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि……..
मध्यप्रदेश आशा कार्यकर्ता, उषा सहयोगिनी, आशा पर्यवैक्षक संगठन ने शनिवार को सरदारपुर मे विधायक कार्यालय पर पहुचकर क्षेत्र के सक्रिय एवं ऊर्जावान विधायक प्रताप ग्रेवाल का पुष्प गुच्छ प्रदान कर आशा कार्यकर्ता, उषा सहयोगिनी एवं आशा पर्यवैक्षक को कोविड-19 महामारी मे कार्य किए जाने हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि माह मार्च 2022 तक निरंतर मिलने पर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि सरदारपुर तहसील सहित प्रदेश मे आशा कार्यकर्ता, आशा पर्यवैक्षक, उषा सहयोगिनी को कोरोना काल मे एवं कोरोना काल के बाद कोरोना संबंधित कार्य करने पर मिलने वाली अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि जुन माह से बंद कर दी गई थी जिसके संबंध मे आशा कार्यकर्ता, उषा सहयोगिनी जिला संघ द्वारा विगत दिवस सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को ज्ञापन सौपकर लंबित अतिरिक्त प्रोत्साहन प्रदान करने की मांग की थी जिसको संज्ञान मे लेते हुए क्षेत्र के सक्रिय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विगत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखकर संभावित ओमिक्रोन वायरस से बचाव हेतु आशा, उषा सहयोगिनी द्वारा वैक्सीनेशन सहित अन्य कोरोना कार्य मे की जा रही मदद को दृष्टिगत रखते हुए लंबित अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि शीघ्र ही प्रदान करने की मांग की थी। जिस पर दिनांक 08 दिसंबर को मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर आशा कार्यकर्ता, आशा पर्यवैक्षक को कोविड-19 महामारी मे कार्य किए जाने हेतु अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि माह मार्च 2022 तक निरंतर प्रदान की जाएगी। इस दौरान आशा सहयोगी संगठन जिलाध्यक्ष संगीता मारू, आशा सहयोगी दुर्गा वर्मा, सुनीता काग, प्रभा गामड, राखी माली, सुनीता सौलंकी, संध्या यादव, किरण भूरिया, सीता चौहान, ममता पाटीदार, गुड्डी भाबर, सपना जाट, सुनीता, ललिता, पुजा, रीना सहित आशा उषा सहयोगिनी संगठन के इन्दौर संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल मारू आदि उपस्थित रहे।