ग्राम बनी, भाऊगढ़, गरोडा,अमलावद, रिछालालमुंहा तथा अरनियानिजामुद्दीन में स्वीकृत हुई योजनाएं
मंदसौर । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनी, भावगढ़, गरोडा, अमलावद, रिछालालमुंहा तथा अरनिया निजामुद्दीन में 5 करोड़ 31 लाख रुपए की नवीनीकरण नल जल योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक सिसोदिया ने बताया कि योजना के तहत ग्राम बनी में 89 लाख 75 हजार रुपए, ग्राम भावगढ में 98 लाख 5 हजार रुपए, ग्राम गरोडा में 84 लाख 55 हजार रुपए, अमलावद में 81 लाख 65 हजार रुपए, रिछालालमुहा में 71 लाख 30 हजार रुपए तथा ग्राम अरनिया निजामुद्दीन में एक करोड़ 5 लाख 80 हजार रुपये कुल मिलाकर 5 करोड़ 31 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक ने बताया कि इन गांवों में पेयजल टंकी का निर्माण, नवीन पाइप लाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम आक्याफत्तू, ग्राम सगवाली, ग्राम करनाखेड़ी, ग्राम सेमलिया हीरा के लिए भी योजना की स्वीकृति हेतु प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल कार्यालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। सिसोदिया ने बताया कि इसके अलावा भी मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय इंदौर में अनुशंसा के आधार पर ग्राम रलायता, ग्राम इटायली, ग्राम कटलार, ग्राम भुक्की तथा ग्राम मंगरोला की योजनाओं को भी प्रस्तावित कर दिया गया है। जल्द ही इस दिशा में भी सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।