कान्ह नदी के किनारे बनेंगे सघन वन, लालबाग के पास पौधा लगाकर सांसद शंकर लालवानी ने की शुरुआत
इंदौर । सांसद शंकर लालवानी ने लालबाग के पास कान्ह नदी के किनारे सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। नगर निगम और वन विभाग मिलकर कान्ह नदी के किनारे जापान की मियावाकी तकनीक से पौधे लगा रहे हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि नदी के किनारों को सघन वन क्षेत्र के रुप में विकसित किया जाएगा। यहां एक वॉकिंग पाथ बनेगा जिसके दोनों तरफ पेड़ होंगे। यहां 17,000 से ज़्यादा पौधे लगाए जाएंगे।
मियावकी तकनीक के तहत पौधे बहुत तेज़ी से बड़े होते हैं। इसमें मिट्टी और वर्मीकल्चर की तीन लेयर होगी। इस पध्दति का उपयोग देश और दुनिया के कई शहरों में किया जा चुका है।
मॉर्निंग वॉकर्स के लिए यहां पेवर ब्लॉक लगे होंगे और दोनों तरफ घने पेड़ होंगे। इससे नदी में लोग कचरा और अन्य सामग्री भी नहीं डाल पाएंगे और किनारे की मिट्टी भी नहीं खिसकेगी।
इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़, पार्षद कंचन गिदवानी, पार्षद विनीता धर्म एवं वन विभाग तथा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।