अवैध मादक पदार्थ (अफीम) तस्कर क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे
इंदौर – . पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपीयों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्वालटोली थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ अफीम को बेचने के लिये खडा हैं सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे जहाँ एक व्यक्ती मौजूद मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम *हर्ष उर्फ सोनू मेहता पिता पन्नालाल जी मेहता उम्र 27 साल निवासी 100/02 बियावानी धार रोड पोस्ट आफिस के पास थाना छत्रीपुरा जिला इन्दौर* का होना बताया आऱोपी हर्ष उर्फ सोनू मेहता की तलाशी लेने पर उसके बैग मे मादक पदार्थ (अफीम) होना पाया गया। आरोपी से वेध लायसेंस के संबंध पूछते नहीं होना बताया ।
आरोपी के *कब्जे से कुल लगभग 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (अफीम),02 मोबाइल फोन ,3030 रुपए नगदी जप्त कर*, आरोपी के विरुध्द *थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 20/2021 धारा 8/18 स्वापक औषधी और मनप्रभावी अधीनियम (N D P S ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया* ।
आरोपी हर्ष उर्फ सोनू मेहता ने पूछताछ पर बताया की वह इन्दौर का मूल निवासी है तथा कक्षा 10 वी तक पढा है । आरोपी ने राजस्थान राज्य के सांवरिया जी , प्रतापगढ़ व मंदसौर जिले से अवैध मादक पदार्थ लाकर इन्दौर शहर मे बेच रहा था। आरोपी विगत दो साल मे 500 ग्राम से अधिक अफीम शहर मे खपा चुका है । आऱोपी पहले लोगो को बिना पैसे लिये नशा कराता है तथा बाद मे जब उन्हे लत लग जाती है तो महंगे दाम में बेचा करता है, आरोपी से पुछताछ में राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों से अफीम खरीदने की लिंक सामने आ रही है ।
आरोपी कहा से अवैध मादक पदार्थ लिया करता था तथा किन किन को सप्लाय किया करता था, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।