पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में से गहने चुराने वाला शातिर बदमाश, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा गिरफ्तार।*
इन्दौर . पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी/नकबजनी, शादी समारोह में चोरी की वारदातों आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा एक मांगलिक समारोह से गहने चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को चोरी किये मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज पर दिनांक 19.07.21 को फरियादी रोहित पिता राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी 09 कंचन बाग इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि मेरे निवास स्थान 9 कंचन बाग पर मेरी पुत्री अनुकृति का मुंडन का कार्यक्रम था, जिसमें मेरे माता पिता लखनरू से मुंडन संस्कार मैं शामिल होने के लिये आये थे। कोई अज्ञात बदमाश मेरी माताजी के गहने सोने के कीमती करीब एक लाख रूपये के कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना तुकोगंज इन्दौर पर अप . क्र . 352/21 धारा 380 भादवि का प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी व चोरी गये मश्रुका की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी तुकोगंज द्वारा टीम गठित कर, उन्हें आरोपी की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त की गयी जानकारी आदि के आधार पर प्रकरण के आरोपी धनराज कीर पिता भीमा जी उम्र 26 साल निवासी जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया, जिससे चोरी गया मश्रुका कीमती एक लाख रूपये का जप्त कर, आरोपी को जेल भेजा गया है ।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट का एक अपराध थाना तुकोगंज पर पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम कें उनि जयदीप राठौर, प्रआर. 1969 शिवकुमार दीक्षित तथा आर. 3146 बृजेश लोधी की सराहनीय भूमिका रही।