
रतलाम 27 जनवरी । आम जनता को आनंद से परिचित कराने के लिये राज्य आनन्द संस्थान, आनंद विभाग म.प्र. शासन व महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार आयोजित आनन्द उत्सव के तहत हनुमान ताल पर आयोजित पारंपरिक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सीनियर सिटीजन ने भाग लेकर अपने बचपन के दिनों को याद किया।
कड़ाके की ठंड में कांपते हाथ पैरों की परवाह किए बिना जब वृद्धजनों ने रेस लगाई तो लगा कि बचपन लौटकर आ गया है। अवसर था आनंद उत्सव के अंतर्गत हनुमान ताल में पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद निशा सोमानी ने की। आनंद उत्सव खेलकूद का संचालन आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने किया।
आनंद उत्सव में सीनियर सिटीजन ने रस्सा खींच, 100 मीटर दौड़ ,चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। चेयर रेस में प्रथम स्थान पर आई संगीता गुप्ता ने बताया कि शादी के 20 वर्ष हो गए तब से लेकर आज दौड़ लगाई , जबकि विद्यार्थी जीवन में यूनिवर्सिटी तक भी खेले लेकिन इसके बाद कभी मौका नहीं मिला ; सच में बचपन याद आ गया।
सीनियर सिटीजन की दौड़ में पंकज परमार (75 वर्ष)महिपाल सिंह राठौड़ (74 वर्ष) राजवंत सिंह ( 72 वर्ष )तथा रिटायर्ड डीएसपी हरि सिंह परमार 69 ने दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। हनुमान ताल में दर्शन के लिए आए पंडितों ने भी अवसर का लाभ लेकर धोती कुर्ते में दौड़ लगाई।
महिलाओं की दौड़ में प्रथम- संगीता गुप्ता, द्वितीय- हर्षा लालवानी तथा तृतीय स्थान – मधु परिहार रही। महिलाओं की चेयर रेस में प्रथम- संगीता गुप्ता, द्वितीय- अनीता जोशी तथा तृतीय स्थान – जया प्रजापत ने प्राप्त किया।
पुरुषों की चेयर रेस में प्रथम- श्याम सुंदर भाटी, द्वितीय- राजवंत सिंह तथा तृतीय स्थान – गिरीश सारस्वत रहे। मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजन में आंख पर पट्टी बांधकर गलत दिशा में गए प्रतिभागियों ने जब फर्श पर ही डंडा दे मारा तो पूरा माहौल हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। रश्मि व्यास और अनिल जोशी अपने कौशल से मटकी फोड़ने में विजेता रहे। सामाजिक न्याय विभाग की संचालक संध्या शर्मा ने खेलों का आनंद लिया।
पतंजलि योग गुरु राजेश चंदवानी ने 108 बार सूर्य नमस्कार कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने शेर बकरी, किला बचाओ, लीडर पहचानो जैसे खेल खेलवाकर तथा सभी खेलों की मजेदार कमेंट्री कर लोगों को आनंदित किया।
आनंदक सुरेंद्र अग्निहोत्री, धर्मा कोठारी तथा सुषमा अग्निहोत्री ने खेलों के आयोजन में सहयोग किया। नगर निगम द्वारा सुव्यवस्थित आयोजन की सभी ने प्रशंसा की तथा मन को आनंदित करने वाले आनंद उत्सव के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम रतलाम का आभार व्यक्त किया।



