अच्छे संस्कार सफलता की पहली पायदान है- श्वेता विनचुनकर

  • विद्या धन सर्वोत्तम धन है – दिनेश शर्मा
  • शिक्षक मंच ने प्राथमिक विद्यालय डोसीगांव में मनाया वसंत उत्स

रतलाम। वसंत उत्सव हमारी संस्कृति और सभ्यता का उत्सव है। प्रकृति के सौंदर्य का शंखनाद है उमंग उत्साह और प्रसन्नता का अवसर है एक दूसरे के लिए खुशियां बांटने का पर्व है नव अंकुर और नवजीवन का सुरम्य सोपान है। शिक्षा परिसरों में विद्या की देवी मां सरस्वती के भक्ति का दिन है इसका महत्व केवल ऋतु परिवर्तन से नहीं है अपितु हमारी संपूर्ण जीवन प्रक्रिया के पवित्र शुद्धिकरण से है।
उपरोक्त विचार शिक्षक सांस्कृतिक मंच द्वारा माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय डोसीगांव में आयोजित विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजा कार्यक्रम में लायंस क्लब रतलाम समर्पण एवं शिक्षाविद श्वेता विनचुनकर ने व्यक्त किये आपने कहा कि प्रकृति का आवरण बदलने के साथ-साथ मनुष्य की दिनचर्या भी बदल जाती है ऐतिहासिक पौराणिक कथाओं में बसंत का उत्तम वर्णन किया गया है ब्रह्मा जी द्वारा रचित मां सरस्वती की महिमा अपरंपार है उनकी आराधना हमारी सांस्कृतिक पहचान का उद्घोष है।
शिक्षक मंच के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि सभ्यता और संस्कृति को ननिहाल पीढ़ी को अवगत कराना आवश्यक है बचपन में दिए गए संस्कार मनुष्य के जीवन में अंत तक कार्य करते हैं उत्तम संस्कार जीवन का आधार है। यही व्यक्ति के चरित्र को बनाता है उसके व्यक्तित्व का निर्माण करता है वर्तमान दौर में हम विद्यारंभ संस्कार को भुलते जा रहे हैं पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव से हमारी सनातन परंपरा को बचाना शिक्षकों के साथ साथ समाज और सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं का भी दायित्व है ऐसे उत्सव प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
शिक्षक मंच प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के दिन उक्त कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्र की संस्थाओं में आयोजित करता है। श्री नरेंद्र सिंह राठौड़, मिथिलेश मिश्रा, श्याम सुंदर भाटी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने का आवाहन किया गया। आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना बच्चों ने प्रस्तुत की। विद्यालय प्रधानाध्यापिका नेहा चौहान ने स्वागत भाषण दिया। अतिथियों का स्वागत कविता सक्सेना,,सीमा व्यास, उर्मिला शर्मा, शेर बानो खान आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन कविता सक्सेना और आभार नगमा मिर्जा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर लायंस क्लब समर्पण द्वारा विद्यार्थियों को पीने की बोतल प्रदान की गई। कार्यक्रम में सैकड़ो विद्यार्थी और उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे।