ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2026 का भव्य समापन हुआ

भाविन 11 ग्वालियर रही विजेता, अंबर बनी उपविजेता

रतलाम। सैलाना रोड स्थित आईटीआई ग्राउंड पर फॉर यू क्रिकेट क्लब एवं प्रिंस बन्ना मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2026 का रविवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ भव्य समापन हुआ। फाइनल में भाविन 11 ग्वालियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्थानीय अंबर क्रिकेट क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप रहे। विशेष अतिथि के रूप में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबलों के दौरान मंच पर श्रीनिवास जाधव, राधे चंदाने, लकी चौधरी, जुबिन जैन, देव शंकर पांडे, चेतन टांक सहित प्रिंस बन्ना मित्र मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

खेल भावना का दिया संदेश

कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने कहा कि— “रतलाम में खेलों का वातावरण तेजी से विकसित हो रहा है। बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है। ऐसे आयोजन शहर को नई पहचान दिलाते हैं।”भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि “खिलाड़ी कभी हारता नहीं, या तो जीतता है या सीखता है। मैदान से जुड़ाव शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।”

सेमीफाइनल मुकाबलों का रोमांच

पहला सेमीफाइनल
अंबर बनाम दाहोद के बीच खेला गया। दाहोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 78 रन बनाए। अंबर ने 79 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच – योगेश पाल रहे।

दूसरा सेमीफाइनल
भव्य क्रिश सांवरे 11 उज्जैन एवं भाविन 11 ग्वालियर के बीच खेला गया। उज्जैन ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भाविन 11 ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। शैलेश ने बेहतरीन 63 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

फाइनल मुकाबला बना आकर्षण का केंद्र

फाइनल मैच भाविन 11 ग्वालियर एवं अंबर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। अंबर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए राकेश ठाकुर एवं प्रशांत ठाकुर ने आक्रामक शुरुआत की और मात्र 5.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रकार भाविन 11 ग्वालियर विजेता बनी, जबकि अंबर क्रिकेट क्लब उपविजेता रही।

व्यक्तिगत पुरस्कार

मैन ऑफ द मैच: राकेश काहर
मैन ऑफ द सीरीज एवं बेस्ट बैट्समैन: प्रशांत ठाकुर
बेस्ट फील्डर: योगेश पाल
बेस्ट बॉलर: मनीष

पुरस्कार वितरण

विजेता टीम भाविन 11 ग्वालियर को ₹2,00,000 नगद पुरस्कार एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता अंबर क्रिकेट क्लब को ₹1,00,000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। पुरस्कार वितरण भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया।

विशेष सहयोग रहा सराहनीय

आयोजन में विशेष सहयोग मयंक जाट, गौरव जाट, सनी जाट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य व पार्षद पप्पू पुरोहित, शक्ति सिंह, नीलेश पटेल, राकेश मिश्रा एवं सोनी का रहा। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र सिंह जाधोन ने किया एवं आभार प्रदर्शन मयूर पुरोहित द्वारा किया गया।

समयदानियों का योगदान उल्लेखनीय

प्रतियोगिता के सफल संचालन में यतींद्र भारद्वाज, टोनी पाल, राजेंद्र सिंह, नितेश जैन, बाबू बंजारा, सनी कंडारे, राकेश मिश्रा, अंकुश राजवर्धन सिंह, योगेश चौधरी, अभिषेक, मिलन, ईश्वर, अरुण, देवराज, महेश, गज्जू, राहुल सहित अनेक खेलप्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी फॉर यू क्रिकेट क्लब के प्रमुख प्रिंस बन्ना द्वारा दी गई।