त्रिवेणी पर्व संयोग में वासुकीनाथ बाबा का दिव्य अभिषेक, दो जोड़ों का परिग्रहण संस्कार संपन्न

रतलाम। बसंत पंचमी, गुप्त नवरात्रि एवं रतलाम नगर स्थापना दिवस के पावन त्रिवेणी संयोग पर शिव शक्ति वासुकी धाम, स्नेह नगर (80 फीट रोड) में देवाधिदेव महादेव के स्वरूप वासुकीनाथ बाबा का भव्य एवं दिव्य अभिषेक श्रद्धा-भक्ति एवं वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
प्रातःकाल बाबा का अभिषेक दूध, दही, पंचगव्य एवं पवित्र जल से किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, रुद्राभिषेक एवं सामूहिक प्रार्थना के दौरान संपूर्ण वातावरण हर-हर महादेव के उद्घोष से भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने पुष्प एवं नारियल अर्पित कर बाबा की परिक्रमा की।
अभिषेक उपरांत बसंत पंचमी के पावन अवसर पर दो जोड़ों का परिग्रहण संस्कार नगर के गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लखन सिंह तंवर (सुपुत्र श्री नेपाल सिंह तंवर) का विवाह अक्षिता पंवार (सुपुत्री श्री राजेन्द्र सिंह पंवार) के साथ तथा शोभराज सिंह पंवार (पिता श्री राजेन्द्र सिंह पंवार) का विवाह खुशिकुँवर तंवर (सुपुत्री श्री नेपाल सिंह तंवर) के साथ संपन्न हुआ। सभी नवदंपतियों के सुखमय, मंगलमय एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएँ की गईं।
स्नेह नगर विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती चेतना पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि वासुकीनाथ बाबा की कृपा से प्रतिमाह उजियारी पंचमी एवं प्रत्येक रविवार को नियमित पूजन-अभिषेक किया जाता है, जिससे श्रद्धालुओं को मानसिक शांति, पारिवारिक सुख एवं सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है।
शिव शक्ति वासुकी धाम परिवार एवं स्नेह नगर विकास समिति ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।