रतलाम 19 जनवरी । रतलाम स्थापना महोत्वस समिति की बैठक 17 जनवरी को समिति के संस्थापक व समिति संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस पर समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम कर रतलाम स्थापना दिवस को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाने पर सर्वानुमति से विचार-विमर्श किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि जैसा की आपको विदित है कि विगत 33 वर्षो से रतलाम स्थापना महोत्सव समिति रतलाम स्थापना दिवस का आयोजन करती चली आ रही है इसी क्रम में इस वर्ष भी रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया जिसके तहत 21 जनवरी बुधवार को सांय 07ः00 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण कर रतलाम स्थापना महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंम किया जाएगा।
इसी तरह 22 जनवरी गुरूवार को रतलाम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांयः 7ः30 से नगर के विभिन्न चौराहों पर आर्कषक आतिशबाजी की जावेगी।
23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया जायेगा व आतिशबाजी कर मिठाई वितरण नगर निगम रतलाम व रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जायेगा। बसंत पंचमी का कार्यक्रम सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप के मुख्य आतिथ्य, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता तथा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एंव निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य में आयोजित होगा।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्य आदित्य डागा, विप्लव जैन, गोपाल शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील सिलावट, गौरव मूणत, अनुज शर्मा, रामचन्द्र डोई, सुनील माली, सत्यजीत राजावत, अभय काबरा, ईश्वर रजवाडिया, अनिल कटारिया, ललीत दख, राकेश नाहर, सौरभ जैन, राकेश पिपाड़ा, नरेन्द्र श्रेष्ठ, रमेश पांचाल, महेन्द्र मूणत, ठाकुर सुरेशचन्द्र चावड़ा, लक्ष्मीनाराण गेहलोत, हितेश कामरेड, सुनील रांका, विक्रम गुर्जर गट्टू, जोन्टी गुर्जर, श्याम सोनी, तेजपाल रेडा, लालू, नागूसिंह, मुकेश पंड्या, नवीन बैरागी, सत्यनाराण भाटी, कमलसिंह चौहान, प्रहलाद माली, मंगलेश गुर्जर, विशाल चावड़ा आदि उपस्थित थे।


