महापौर परिषद की बैठक संपन्न
रतलाम 19 जनवरी । महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित महापौर परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मटन की दुकानों को शहर से बाहर एक ही स्थान पर स्थापित करने, अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही किये जाने आदि प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की।
प्रधानमंत्री आवास योजना अर्न्तगत मुखर्जी नगर में निर्मित 94 एमआईजी, डोसीगांव में डीपीआर 1 में निर्मित 95 तथा डोसीगांव में डीपीआर 2 में निर्मित 141 एलआईजी फ्लेट विक्रय हेतु 6-6 बार निविदा आमंत्रित किये जाने के उपरांत भी फ्लेट विक्रय नहीं होने पर अचल संपत्ति अंतरण नियम के तहत किराये पर दिये जाने व निविदा आमंत्रित किये जाने की महापौर परिषद ने स्वीकृति प्रदान की। जिसके तहत एमआईजी फ्लेट हेतु प्रतिमाह 10000/- किराया व 18 प्रतिशत जीएसटी तथा एलआईजी फ्लेट हेतु प्रतिमाह 8000/- किराया व 18 प्रतिशत जीएसटी निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अर्न्तगत डीपीआर-3 बंजली निर्मित एलआईजी फ्लेट का प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर 9 आवेदकों को एलआईजी फ्लेट का अस्थाई आवंटन किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।
अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही किये जाने के तहत एक माह की समयावधि में अवैध नल कनेक्शनधारी व्यक्ति अपना नल कनेक्शन को अनिवार्य रूप से निर्धारित राशि रूपये 3,500/- जमा कर अवैध नल कनेक्शन को वैध करायें समयावधि पश्चात् अवैध नल कनेक्शनधारी से राशि रूपये 10,000/- के पेनल्टी व राशि रूपये 3,500/- वसूल किया जाकर अवैध नल कनेक्शन को वैध किये जाने के प्रस्ताव को महापौर परिषद ने स्वीकृति प्रदान की।
इसके अलावा नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत शहर में संचालित मटन/मछली की दुकानों को शहर के एक ही स्थान पर स्थानांतरित किये जाने की स्वीकति महापौर परिषद ने दी।
डॉ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मैजिक वाहनों प्रति ट्रीप 5/- रूपये वाहन शुल्क लिये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त अनिल भाना, उपायुक्त करूणेष दण्डोतिया, सहायक यंत्री सुहास पंडित, स्वच्छता अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर, उपयंत्री राजेष पाटीदार, ब्रजेष कुषवाह, निगम सचिव राजेन्द्र शर्मा के अलावा राजेन्द्र पुरोहित आदि उपस्थित थे।


