खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का समापन

रतलाम 19 जनवरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग रतलाम द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स की विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया।
नेहरू स्टेडियम में कुश्ती, शतरंज, खो-खो, रस्साकसी, क्रिकेट, पिट्ठू, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। कॉलेज ग्राउंड में एथलेटिक्स एवं हॉकी, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं हुईं। क्रीड़ा केंद्र संतकंवर रामनगर एवं विरिया खेड़ी में मलखंब, योगासन एवं कबड्डी, अग्रवाल स्कूल में जूडो तथा ऑफिसर क्लब में टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी श्रीमती रुचि शर्मा द्वारा किया गया। ब्लॉक समन्वयक श्री दुर्गा डामोर ने बताया कि एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, योगासन, बॉक्सिंग आदि खेल विधाओं में चयनित बालक एवं बालिकाओं की टीम का चयन किया गया है, जो आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से एमपी टॉर्च मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रैली में जिले के सभी चयनित विकासखंड के खिलाड़ी मशाल रैली का हिस्सा बनेंगे। मशाल रैली का समापन नेहरू स्टेडियम में खेल की शुरुआत कर की जाएगी। रैली में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।