भवानी नगर में बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क, होगा सीवरेज लाईन का कार्य

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम 22 दिसम्बर । वार्ड क्रमांक 8 स्थित भवानी नगर में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य एवं सीवरेज लाईन के कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, पार्षद शक्तिसिंह राठौर तथा क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि भवानी नगर में 38 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण व सीवरेज लाईन का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि नागरिकों के हित में नगर निगम तो अपना काम कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को साफ-स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
भूमि पूजन के अवसर पर वार्ड संयोजक विजय पाटीदार के अलावा नरेश राठौर, वैभव शर्मा, आशा पाटीदार, भावना, सीमा, अमृत राठौर, सरोज सोलंकी, शीतल पांचाल, कृष्णा कौशल, अनिता गौस्वामी, सुरेश टांक, गायत्री बैरागी, शांतिलाल पाटीदार, मांगू गिरी, नरेन्द्र चौहान सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विवेक शर्मा ने किया व आभार भावना गुर्जर ने माना।