श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा रतलाम जिला महापौर जी का सम्मान कर शहर भर में गौ माताओं को ठंड के लड्डुओं का भोग लगाया गया

श्री बड़बड़ हनुमान मंदिर में महापौर जी के साथ सेवकों ने महादेव जी का अभिषेक कर गौ सेवा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गाकर आरम्भ की

रतलाम । श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति द्वारा इस रविवार को श्री बड़बड़ हनुमान मंदिर, रतलाम में महापौर जी के सम्मान के साथ अभिषेक सेवा दी गई । गौ शाला को सेवकों के द्वारा ऐसा साफ किया गया जिसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। जहां जाने में सामान्य लोग घबराते हैं उसकी गंध से दूर भागते हैं उसी स्थान पर गौ शाला में इन युवाओं ने ऐसी सेवा दी कि न गंध बची न ही गंदगी। सफाई एवं भगवान के अभिषेक के पश्चात् राष्ट्र भक्ति को समर्पित राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का भी गान किया गया। जहां कही आज के युग में बच्चे अथवा युवा पीढ़ी मोबाइल फोन और अन्यान्य व्यसनों में दिन रात लगी होती हैं वहीं श्री रुद्र महाकाल सेवा समिति के सेवक मंदिरों एवं गौ शाला में बिना ही हिचक हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई करते हैं और गौ शालाओं में हाथों से गोबर भी उठाते हैं । ऐसी सेवा को देखकर गौ भक्तों द्वारा सराहना की गई। दर्शनार्थी भक्तों ने कहा,धन्य है वो माता पिता एवं उनके घर वाले जिन्होंने इन युवाओं को ऐसे संस्कार दिए और धन्य है वो समिति जिसके सानिध्य में ये युवा निरंतर कार्य कर रहे हैं। इन बच्चों ने अपनी माताओं की कोख का मान बढ़ा दिया हैं।समिति प्रति रविवार को भिन्न भिन्न मंदिरों, गौ शालाओं, वृद्धाश्रमों में घंटों तक सेवाएं दी जाती हैं जिसमें 4 वर्ष के बच्चो से 40 वर्ष तक के युवा सहभागी बनते हैं। ये सभी सेवक निः स्वार्थ भाव बिना किसी कमाना एवं नाम की इच्छा के सेवाओं में आते हैं। समिति के सेवकों द्वारा भजन कीर्तन, गौ सेवा आदि किए जाते हैं। आयोजित गौ शाला सेवा में समिति के प्रमुख ऋषभ सोनी, अध्यक्ष साक्षी रेडा, सचिव तुषार पांचाल, कोषाध्यक्ष भरत कंसारा, भरत प्रजापत, राज शर्मा, गौतम नाहर, बहादुर सिंह सिसोदिया, आदिशक्ति सेविकाएं एवं भारी संख्या में सेवक गण उपस्थित रहें।