रतलाम। मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से मुंबई के कौरा ग्राउंड में आयोजित भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ‘ऋषभायन–2’ के दौरान एक महत्वपूर्ण पहल की गई। यह आयोजन जैन संघ के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ देव भगवान के दीक्षा लेने से पूर्व ऋषभ राजा के रूप में प्रदत्त असी, मसी एवं कृषि हेतु दी गई ७२/६४ कलाओं के अदभुत वर्णन पर आधारित था । कार्यक्रम के अवसर पर वारी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट श्री हितेश डोशी से महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री श्री ललित गांधी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ आर भंडारी ने भेंट कर उन्हें मध्यप्रदेश के रतलाम में उद्योग स्थापित करने हेतु औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। इस भेंट के दौरान मध्यप्रदेश की उद्योग-अनुकूल नीतियों, निवेश के लिए अनुकूल वातावरण, आधुनिक अधोसंरचना एवं रोजगार की व्यापक संभावनाओं पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी और MSME मंत्री चैतन्य कश्यप के विजन के साथ सोलर के बढ़ते उपयोग और उसकी संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई ।
सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ भंडारी द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश सरकार निवेशकों को सरल प्रक्रियाएँ, नीतिगत सहयोग एवं दीर्घकालिक औद्योगिक स्थिरता प्रदान कर रही है। वारी ग्रुप के चेयरमैन ने भी प्रदेश में उपलब्ध औद्योगिक अवसरों में रुचि व्यक्त करते हुए भविष्य में सकारात्मक पहल के संकेत दिए। यह पहल मध्यप्रदेश में सोलर इंडस्ट्री के नए निवेश, औद्योगिक विस्तार तथा रतलाम के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है ।


