विश्व का कल्याण हो, चहुँओर खुशहाली रहे इसी कामना के साथ 72 वें महारूद्र$ यज्ञ की हुई पूर्णाहूति, हजारो श्रद्धालु बने साक्षी

रतलाम 21 दिसम्बर । त्रिवेणी के पावन तट पर श्री सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वावधान में चल रहे 72 वें 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ के तहत आज रविवार को पं. दुर्गाशंकर ओझा के आचार्यत्व में ग्यारह लघु रूद्र आहूतियों के साथ 72 वां महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहूति हुई । इस दौरान हजारो श्रद्धालु साक्षी बने और यज्ञ नारायण के जयकारे लगाते हुए सनातन धर्म की जय-जयकार हुई ।
पं. दुर्गाशंकर जी ओझा के आचार्यत्व में इक्कीस भूदेवों द्वारा मंत्रोच्चार कर मुख्य यजमान श्रीमती गायत्री संजय सोनी (अप्पू) से ग्यारहवें लघु रूद्र यज्ञ की आहूतियाँ दिलवा रहे थे । यज्ञाचार्य ओझा ने बताया कि हर दिन एक लघु रूद्र की आहूती के साथ ग्यारह लघु रूद्र की आहूतियाँ हुई जिसे महारूद्र यज्ञ कहा जाता है। महारूद्र यज्ञ की पूर्णाहूति में हजारो श्रद्धालुओं के साथ ही सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी, नवनीत सोनी, ब्रजनंदन मेहता, डॉ. राजेन्द्र शर्मा आदि ने पूर्णाहूति में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया ।
पूर्णाहूति के पश्चात ढोल धमाके के साथ मुख्य यजमान सोनी दम्पत्ति के साथ यज्ञाचार्य, इक्कीस भूदेवों त्रिवेणी कुंड पहुंचे यहां पर सभी ने स्नान किया । तत्पश्चात नए यज्ञोपवित्र एवं नए वस्त्र धारण किए। समिति अध्यक्ष मुख्य यजमान सहित सभी ने भूदेवों को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया । इसके बाद यज्ञ नारायण की आरती कर हर- हर महादेव के जयकारों की गुंज के साथ परिक्रमा पूर्ण कर प्रसादी वितरण की गई ।

समिति द्वारा सम्मान किया गया
सनातन धर्म सभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति द्वारा महारूद्र यज्ञ में सेवा कार्य के लिए श्रीमतीपदमा प्रेम जी उपाध्याय, ओमप्रकाश पालीवाल, कन्हैयालाल राठौड़, लालचंद टांक, राजु दमामी, पप्पू जाट, नन्दकिशोर जाट, श्यामलाल माली, सुरेश चौहान, अंकित राठौड़,चंदन दरोगा, सुश्री खुशबु राठी आदि का समिति द्वारा शाल श्रीफल एवं मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर संरक्षक पूर्व विधायक कोमलसिंह राठौर, अध्यक्ष अनिल झालानी, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, लालचंद टांक, नवनीत सोनी, ब्रजेन्द्रनंदन मेहता, सत्यनारायण पालीवाल, नारायण राठौड़, अविनाश व्यास, हेमेन्द्र उपाध्याय, कपूर सोनी, महेश बाहेती, पं. संजय दवे, पं. दिनेश दवे, ताराबेन सोनी, रजनी व्यास, आशा शर्मा, राखी व्यास, रेखा सोनी, हंसा व्यास सहित हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहूति में शामिल होकर धर्म लाभ लिया।