रतलाम 19 दिसंबर/ कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार शासकीय एवं निजी दुकानों से किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर आसानी से यूरिया उपलब्ध कराने के लिए शासकीय एवं निजी दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारीयो की ड्यूटी लगाकर खाद उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। प्रशासन द्वारा खाद की उपलब्धता एवं मूल्य नियंत्रण को लेकर सतत निगरानी की जा रही है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
शासकीय दुकान से यूरिया प्राप्त करने वाले किसान सुनिल निनामा निवासी पलसोडी ने बताया कि उन्हें 4 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग मे मिला है। किशन वसुनिया निवासी पलाश ने बताया कि उन्हें शासकीय दुकान से 2 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग मे मिला है। हवजी गरवाल निवासी हरथल ने बताया कि उन्हें शासकीय दुकान से 2 बेग यूरिया निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग मे मिला है। रामचंद्र मईडा निवासी सांवलियारूण्डी ने बताया कि उन्हें शासकीय दुकान से 2 बेग यूरिया निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है। विदेश देवडा निवासी खेरियापाडा ने बताया कि उन्हें शासकीय दुकान से 10 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है। गोर्वधन डामोर ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से 2 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है। अर्पित टांक निवासी बाजना ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से 2 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है। मोतीलाल निवासी बाजना ने बताया कि उन्हें निजी दुकान से 2 बेग यूरिया शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 267 रूपये प्रति बेग में मिला है।

