रतलाम 19 दिसंबर। एलडीएम रतलाम श्री मीणा ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रतलाम के सौजन्य से 21 दिसंबर को सेंट आर सेटी विरियाखेड़ी रतलाम में प्रातः 10 बजे से आर सेटी मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में आर सेटी रतलाम से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादो की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। विभिन्न प्रकार के तकनीकी ज्ञान एवं कृषि संबंधी जानकारी भी प्रदान की जाएगी। बैंक सखियों द्वारा बचत खाते खोले जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की सुविधा भी दी जाएगी।
आर सेटी मेला का प्रमुख उद्देश्य हुनर प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों का मनोबल बढाकर स्वरोजगार से जोड़ना एवं उनको आय अर्जित करवाना है ताकि रतलाम जिले के विकास के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा सके।


