महापौर प्रहलाद पटेल ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
रतलाम (दीपक मूणत) । स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता नॉलेज पार्टनर संस्था “हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरनमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट (हाईफीड) “द्वारा महिला सफाई संरक्षकों हेतु अटल सभागृह में आयोजित ‘‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी सावधानियां’’ कार्यशाला महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
आयोजन का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल व निगम आयुक्त अनिल भाना द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत हाईफीड संस्था के ट्रेनर शक्तिवर्धन धरनी, संदीप सोनी ने पुश्प गुच्छ भेंट कर किया। महापौर प्रहलाद पटेल ने उपस्थित महिला सफाई मित्रों को कार्य के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा से अवगत कराया वही निगम आयुक्त अनिल भाना ने महिला सफाई मित्रों से कहा कि सुरक्षा से काम करे स्वस्थ्य रहे स्वच्छ रहे।
कार्यशाला के दौरान सफाई मित्रों को स्वच्छता और सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उनके दैनिक कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें हाथों की सफाई, तन मन की सफ़ाई रखना बताया गया, सुरक्षा, स्वास्थ्य, सावधानी के प्रति सफाई मित्रों को समझाया गया, सामाजिक सुरक्षा, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, की जानकारी, एक्सीडेंट रिपोर्टिंग प्रोटोकॉल की जानकारी, अपने सुरक्षा अधिकार के प्रति जागरूक किया गया साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक योजनाओं के बारे में समझाया गया एवं सुरक्षा उपकरण पीपीई किट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
संस्था की ओर से विषय विशेषज्ञ शक्तिवर्धन धरणी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मंच संचालन केपीएमजी के विनोद कामरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अधिकारी राजेंद्र सिंह पंवार, संस्था प्रतिनिधी दर्पण चौबे, संदीप सोनी, स्वच्छ भारत अभियान के अजय परमार, करण सिंह भदोरिया, निगम कर्मचारी व आईईसी टीम उपस्थित थी।



