रतलाम। मप्र पेंशनर समाज रतलाम की माह दिसम्बर की बैठक 7 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 17 दिसम्बर को पेंशनर दिवस मनाने हेतु 17 दिसम्बर को सायं 4 बजे गुजराती स्कूल उमा विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक में संगठन के 75 वर्ष से अधिक आयु वाले साथियों का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान करने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव संगठन के उपाध्यक्ष श्री बहादुरसिंह ने रखा जिसका सभी ने समर्थन किया। बैठक की अध्यक्षता पेंशनर समाज शाखा रतलाम के अध्यक्ष सुरेन्द्र छाजेड़ ने की और यह समाचार प्रेस को जारी किया।
श्री छाजेड़ ने संगठन के सभी साथियों से पेंशनर डे कार्यक्रम में 17 दिसम्बर को सायं 4 बजे आवश्यक रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया।

