72 वें महारुद्र यज्ञ आरती में सम्मिलित हुए कई समाजजन

रतलाम (दीपक मूणत) । 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ में आज यज्ञाचार्य पण्डित दुर्गाशंकर जी ओझा एवं 21 भूदेवो द्वारा मंत्रोच्चार के साथ यजमान श्रीमती गायत्री संजय सोनी (अप्पू) द्वारा आहूतियां दी गई । महारुद्र यज्ञ समिति एवं सनातन धर्मसभा अध्यक्ष अनिल झालानी ने बताया कि आमंत्रित विभिन्न समाज बंधुओं ने आज पोरवाल समाज के अध्यक्ष श्री गोपाल मजावदिया एवं अन्य ने आरती में भाग लेकर धर्मलाभ लिया । साथ ही उपस्थित भक्तगणों ने यज्ञ नारायण की आरती कर परिक्रमा में हिस्सा लिया । आरती पश्चात आमंत्रित सनातन समाज बंधुओं का आयोजन समिति की ओर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर नवनीत सोनी, रमेश शर्मा, नारायण राठौर , दिनेश दवे, गोविंद राठी, सत्यनारायण पालीवाल, शिवपाल छपरी,सत्यदीप भट्ट, राजेन्द्र अग्रवाल , धन्नालाल पाटीदार , रेखा सोनी, पदमा उपाध्याय , रजनी व्यास , राखी व्यास, पुष्पा मजावदिया ,सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे ।