रतलाम ।विगत 5 दिसंबर को सैलाना क्षेत्र के शिवगढ़ क्लस्टर पर 19 ग्राम पंचायतो पर प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत प्राप्त जन आवेदनो की कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन एवं नियुक्त नोड़ल अधिकारियों की उपस्थिति में की। बैठक में सीईओ जनपद सैलाना सुश्री रिया गैरा ने बताया कि आवास योजना के कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 29 की वेटिंग में पात्रता पायी गई है। जनआवेदनों को जन आकांक्षा पोर्टल पर विभागवार दर्ज किया गया है कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 495 है। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद सैलाना की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी आवेदन करने वाले हितग्राहियों को उनके आवेदन की अद्यतन स्थिति के बारे में लिखित में सूचना प्रदान करे और पारदर्शिता रखते हुए आवास आवंटन किया जाए, आवेदन की तीन कैटेगरी स्वीकृत, अस्वीकृत एवं मांग आधारित बनायी जाए। खाद्यान्न पात्रता पर्ची के आवेदकों को पात्रता अनुसार सत्यापित करके पोर्टल पर प्रविष्टि की जाए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम बासिन्द्रा में पंचायत स्तर पर आय अर्जित करके सफाईकर्मी की व्यवस्था की जाए, पानी का प्रेशर उचित रखा जाए, विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्राम अडवानिया में कृषि चौपाल के दौरान किसानों द्वारा विद्युत पोल की समस्या बतायी गई थी, इसका निराकरण कर दिया गया है। पेंशन संबंधी आवेदनो के संबंध में पंचायत सचिव को आवेदन लंबित रखने के लिए नोटिस दियागया है। कलेक्टर ने कहा कि जियो टैग पर मजरे टोलो की मैपिंग की जाए। लाड़ली बहना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्राप्त आवेदनों पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाए। नवीन आंगनवाडी भवन के प्रस्ताव राज्य स्तर पर प्रेषित किए जाए।
शुक्रवार 12 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा
भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ में सेचुरेशन लाने के लिए शुक्रवार 12 दिसंबर को रतलाम ग्रामीण के सिमलावदा क्लस्टर की 24 पंचायतों में जन आवेदनों का निराकरण किया जाएगा । इसके लिए शिविरों का आयोजन होगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सभी 24 पंचायतो में शिविर आयोजन के लिए पूर्व तैयारी के लिए निर्देशित किया। सिमलावदा क्लस्टर की बदनारा, बिलपांक, चोराना, दंतोडीया, ढिकवा, नौगांवाजागीर, इटावामाताजी, झरखेड़ी, सिनोद कोटड़ी, प्रीतमनगर सालाखेड़ी अम्बोदिया, बिरमावल, धोलका, जमुनिया, मऊ, पीपलखूंटां, पिपलोदी, रत्तागढ़खेड़ा, सरवड़, सिमलावदा, सुजलाना, उमरथाना पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर जन आवेदन प्राप्त किए जाएगे। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सहित पंचायत के लिए नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनकर निराकरण करेंगे। शाम के समय किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण एवं लोक सेवा के लंबित आवेदन का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए।


