विभाग प्रमुख दो वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 8 दिसंबर। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में एस आई आर, हितग्राही मूलक योजनाओं, सीएम हेल्पलाइन, समग्र ई केवायसी, समयावधि पत्रों, समाधान पोर्टल एवं अन्य विषयों पर विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
टी एल बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग की उपलब्धियों की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवायें। दिसम्बर माह गुड गवर्नेस के रूप में मनाया जा रहा है। सभी अधिकारी विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही संपादित करे। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले पत्रो का जवाब अवश्य दे। सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करे। कोई भी शिकायत नान अटेण्डेड अगले स्तर पर नहीं जाये यह सुनिश्चित करें । शिकायत का समाधान कारी निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करे। जनसुनवाई के अधिक समय से लंबित चयनित आवेदनों की समीक्षा भी मंगलवार को आवेदक की उपस्थिति में की जाएगी इसके लिए जिन विभागों के आवेदनों का चयन किया गया है, वे विभाग प्रमुख आवेदक के साथ आवेदन के निराकरण की जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहे। आपदा प्रबंधन के तहत केमिकल से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वालेन्टिर को प्रशिक्षण दिया जाए।

अगली क्लस्टर बैठक 12 दिसंबर को

जिले मे शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत 12 दिसंबर को अगली बैठक सिमलावदा क्लस्टर मुख्यालय पर होगी। सभी जिला अधिकारी उपस्थित होकर क्लस्टर अंतर्गत शिविर के लिए चिन्हित पंचायतों में मैदानी अमले के सहयोग से आमजन की समस्याओं/आवश्यकताओं का अनुश्रवण कर पंजी मे दर्ज करेगें। सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक क्लस्टर मुख्यालय पर होगी। सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग की योजनाओं की पूरी तैयारी कर ले।