डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल सील
रतलाम 8 दिसम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती संध्या बेलसरे ने बताया कि क्षेत्रीय संचालक कार्यालय उज्जैन से डॉ. एम.पी. जोशी एवं संयुक्त संचालक द्वारा 8 दिसम्बर को जिला रतलाम में संचालित क्लीनिको का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए गए कि जिन क्लिनिको संचालको के पास वैध पंजीयन नहीं है व डॉक्टर के पास डिग्री नहीं है उन पर त्वरित कार्यवाही करे । उक्त निर्देशों के पालन में नायब तहसीलदार श्री मनोज चौहान व जिला स्वास्थ्य अधिकारी-2 डॉ राजेश मंडलोई की संयुक्त टीम द्वारा क्लीनिको का औचक निरीक्षण किया गया । डॉ. हरिओम मेडिकल हॉल में उपस्थित हितेंद्र तिवारी से पंजीयन मांगने पर क्लीनिक का पंजीयन नहीं होना बताया एवं क्लीनिक में 5 बेड लगे हुए पाए गए, मौके पर पंचनामा बनाया गया। क्लीनिक पर उपयोग में लाई गई एलोपैथिक दवाइयां एवं क्लिनिक को सील कर दिया गया। संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।




