जीवन में की गई सेवा एवं सहायता आपको वापस लौटकर प्राप्त होती है- अजय ठाकुर

रतलाम। अगर आप सक्षम है और किसी की सेवा या सहायता कर सकते हैं तो की गई सेवा और सहायता आपके जीवन में पुनः लौट कर आती है और उसका आपको लाभ मिलता है, मेरे साथ भी यही हुआ कि आज मैं जहां से मेरी प्रथम नियुक्ति एवं प्रथम पदोन्नति प्राप्त की वहीं से मैं सेवानिवृत्ति भी हुआ यह सब सेवा का प्रतिफल था।
उपरोक्त विचार सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा दो बत्ती स्थित एक निजी होटल में रविवार को सेवानिवृत्त वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सामान्य अजय ठाकुर की 34 वर्षों की रेल सेवा के सेवानिवृत्त होने पर ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा आयोजित अभिनंदन स्वागत सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किया।
आपने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसे कई अवसर आए जब मेरी कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर मंडल रेल प्रबंधक स्तर के अधिकारियों ने मुझे रतलाम में ही पदस्थ करने के उच्च स्तरीय वार्तालाप की। आपने कहा कि कोरोना काल में जब रेल कर्मचारी, रेल परिवार भयंकर रूप से पीड़ित था तब मैंने शहर के विधायक चैतन्य काश्यप जी से रेलवे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध रेल प्रशासन की ओर से किया उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और आज भी वह हम सबको इसका लाभ मिल रहा है। अपने अपने तीन आईकॉन प्रकाश व्यास, डॉक्टर ए के मालवीय, भगत सिंह भदोरिया, मनोहर पचोरी, बृजपाल सिंह के बारे में भी बहुत कुछ कहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ए के मालवीय ने कहा कि राज्य शासन और रेलवे के बीच की कार्यप्रणाली जो होती थी उसमें ठाकुर को अग्रणी रूप में रखा जाता था किसी समस्याओं का समाधान करना हो तो ठाकुर को जिम्मेदारी दी जाती थी और जिम्मेदारी का वह निर्वाह भी करते थे। कोरोना काल में आपने राज्य शासन कलेक्टर महोदय से कई इंजेक्शन उपलब्ध कराए जो हमारे रेल परिवार के लिए लाभदायक रहे। आपने कहा कि आज भी ठाकुर 20 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चलाते हैं जिससे वह आज स्वस्थ है। कार्यक्रम को भगतसिंह भदोरिया, बृजपालसिंह, मनोहर पचौरी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ठाकुर का संगठन की ओर से अभिनंदन पत्र, शांल, श्रीफल एवं माला पहनकर अभिनंदन किया। वरिष्ठ सलाहकार कामरेड आई एल पुरोहित ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार देवीसिंह बिष्ट, मनोहर पचौरी, सतीश राठौर, भागचंद, प्रवीण गौतम, सुरेश गोराना, व्हाय एस कटारिया संतोष कुमार सोनी, रमेशचंदसी, देवेंद्र वर्मा, तेनसिंह वर्मा, प्रेमलता जैन, जया शर्मा, सुधीरकांत दुबे,यूं एल जायसवाल, कमलजीत सिंह, सुरेश गया दिन, अरुण वाडकर सहित अनेक महिला पुरुष पेंशनर साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास ने एवं आभार प्रदर्शन प्रवक्ता बृजपाल सिंह ने व्यक्त किया।