महापौर ने ली खेल प्रशिक्षकों की बैठक
रतलाम । नगर निगम द्वारा 11 से 21 दिसम्बर तक आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में आयोजित की जाने वाली कुश्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने खेल प्रशिक्षकों की बैठक लेकर संरक्षक व संयोजकों को नियुक्त किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में कहा कि खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा त्रिवेणी मेले में कुष्ती व अन्य खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जा रही है। खेल प्रतियोगिताऐं सफलता पूर्वक आयोजित हो इस हेतु कुष्ती, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ, व्हॉलीबॉल, शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) खेल प्रतियोगिताओं हेतु अशोक जैन (लाला) को संरक्षक नियुक्त किया।
इसके अलावा बलवंत भाटी को कुश्ती, अनुज शर्मा को कबड्डी, खो-खो, मलखंभ, व्हॉलीबॉल, भगत सिंह भदौरिया को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया है।
त्रिवेणी मेले में 15 से 17 दिसम्बर तक कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होगी तथा पहलवानों का वजन 14 दिसम्बर को त्रिवेणी स्थित मानस भवन में प्रातः 11ः00 से दोपहर 2ः00 बजे तक किया जायेगा तथा संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 16 दिसम्बर को प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक मानस भवन में किया जायेगा।
इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर तक मानस भवन उद्यान में किया जायेगा। शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसम्बर को मानस भवन में सांयकाल किया जायेगा।


