रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में “रेलवे–रोटरी पीस गार्डन” के निर्माण हेतु भूमिपूजन

रतलाम । स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत अभियान तथा हरित स्टेशन की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल निरंतर नवाचारों एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में कुछ समय पूर्व रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 की ओर स्थित खाली एवं अनुपयोगी स्थान को हेरिटेज गार्डन के रूप में विकसित किया गया था, जिसने स्टेशन परिसर को नया स्वरूप प्रदान किया है।
इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए रेलवे द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 4 से फ्रीगंज की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक अन्य अनुपयोगी एवं गंदे स्थान जो लगभग 16000 वर्गफुट में फैला है, को भी विकसित करने का निर्णय लिया गया है। यह स्थान अब आकर्षक हरित क्षेत्र में परिवर्तित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण पहल में रोटरी क्लब रतलाम प्रमुख सहयोगी के रूप में शामिल हुआ है, जो इस स्थान को सुंदर एवं शांतिपूर्ण “ रेलवे–रोटरी पीस गार्डन” के रूप में विकसित करेगा। यह गार्डन न केवल स्टेशन की शोभा बढ़ाएगा, बल्कि स्वच्छ एवं हरित रेल की संकल्पना को भी मजबूती प्रदान करेगा।
04 दिसम्बर 2025 को इस गार्डन के निर्माण के लिए विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। समारोह में मंडल रेल प्रबंधक रतलाम श्री अश्वनी कुमार, मंडल के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी, रोटरी क्लब रतलाम के अध्यक्ष हरीश वर्मा, सचिव दीपक पंत सहित क्लब के अन्य सदस्य एवं बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये प्रोजेक्ट रेलवे भी कर सकता था परन्तु मेरे विचार में आया कि जनता के लिए जनता के बीच में से कोई संस्था आगे आ कर ये काम करें तो ये प्रोजेक्ट हमेशा चलता रहेगा। रोटरी क्लब की गतिविधियों और निरंतर चलने वाले प्रकल्पों को देखने के बाद व क्लब के वर्तमान पदाधिकारियों के प्रयास से रतलाम मंडल का ये महत्‍वपूर्ण कार्य रोटरी क्लब रतलाम को दिया गया है।
रतलाम स्टेशन परिसर में विकसित किया जा रहा यह रेलवे–रोटरी पीस गार्डन यात्रियों को हरित, स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।