स्वदेशी मेले में बड़ी संख्या में आ रहे शहरवासी

लकड़ी के फर्नीचर, मिट्टी के बर्तन, साड़ियां खूब पसंद की जा रही

रतलाम। अंबेडकर मैदान पर आयोजित स्वदेशी मेला लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति लगाव को दर्शा रहा है । बड़ी संख्या में आम जन मेला देखने एवं खरीददारी करने पहुंच रहे है । किसी को मिट्टी के बर्तन लुभा रहे तो किसी को लकड़ी का फर्नीचर, महिलाओं का रुझान बनारसी कांजीवरम सिल्क साडिय़ों में दिख रहा ।
बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सभी के लिए प्रतिकात्मक श्री राम मंदिर श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है । प्रवेश पर ही मंदिर के दर्शन कर सभी जन मेले में श्रद्धा के भाव से शामिल हो रहे । निशुल्क पार्किंग एवं खान-पान के स्टॉल से मेले में लोगों का तांता लग रहा है ।
संयोजक वरूण पोरवाल ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वर्णिम भारत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले में आकर्षक झूले एवं मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मेला अंतिम दो दिन अपने रंग बिखेरने वाला है । जिसमें स्वदेशी का व्यापार भी है, स्वदेशी स्वाद भी है, मनोरंजन भी है एवं संस्कृति की झलक भी है ।