रतलाम 3 दिसम्बर । नगर निगम आयुक्त अनिल भाना द्वारा दिये गये निर्देश के तहत निगम स्वामित्व के मार्केटो, गुमटी के ऐसे दुकानदार जिन पर दुकान-गुमटी किराये की राशि बकाया है राशि जमा नहीं कराने पर दुकान सील करने की कार्यवाही राजस्व अमले द्वारा की जा रही है जिसके तहत नागरिक विश्राम गृह मार्केट की दुकान नम्बर 20 अंजली-त्रिभुवन पर 1,11,313/-, मिशन हास्पीटल दुकान नम्बर 28 गोविन्द छोटू पर 82,014 व न्यू रोड दुकान नम्बर 23 नरेन्द्र सुजानमल पर 1,20,756/- राशि का किराया बकाया होने से दुकानों को सील किया गया।
गुमटी सील करने की कार्यवाही राजस्व विभाग प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर के निर्देशन में ऋषि पंड्या, पवन सोलंकी, राजेश डोडिया तथा राजस्व अमले द्वारा की गई।



