रेडक्रॉस ने कराया कृषको का स्वास्थ्य परीक्षण

एचआईवी और टीबी टीम द्वारा अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया

रतलाम। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा कृषि उपज मंडी रतलाम में ग्रैन और सिड्स एसोसिएशन एवं समस्त मंडी व्यापारी के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल की डॉक्टर की टीम के माध्यम से मंडी के व्यापारी किसान हम्माल भाइयों के परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कृषि उपज मंडी महू रोड़ पर प्रातः 10:00 बजे से किया गया।
कार्यक्रम एडीएम शालिनी श्रीवास्तव एसडीएम आर्ची हरित के आतिथ्य में एवं रेडक्रॉस के चेयरमैन प्रीतेश गादिया के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में मंडी व्यापारी एवं ग्रेन एवं सिड्स संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया अतिथि उद्बोधन में रेडक्रॉस के अध्यक्ष प्रितेश गादिया ने कहा की अन्नदाता अन्न उपजागर पूरे देश की सेवा करते हैं संस्था आज इन सभी की सेवा करने के लिए यहां आई है और निरंतर इसी सेवा कार्य की और गतिमान है एडीएम श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रॉस का नवीन संचालक मंडल अपनी सक्रियता से समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है हम इन्हें धन्यवाद देते हैं और बधाई भी देते हैं आपकी टीम इसी लगन से निम्न वर्गी के सेवा कार्य तक पहुंच कर स्वस्थ समाज बनाएं एसडीम आरती हरित ने कहा की रेड क्रॉस सोसाइटी सेवा का पर्याय है और अंतिम व्यक्ति की चिंता भी यह करते हैं यह समाज सेवा में सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम में अतिथि एवं सेवा प्रदान करने वाले डॉ भरत निनामा डॉ रौनक जैन डॉ भावना बघेला डॉ प्रदीप दुहान डॉ प्रभात रंजन डॉ योगेश पाटीदार फिजियोथैरेपिस्ट डॉ शालिनी गड़िया एवं एचवी एएनएम वी आउटसोर्स टीम का रेडक्रॉस के सुशील मुनत संजय लूनिया हेमंत मुनत सुलोचना शर्मा राजेश राका अशोक जैन लाला एवं मंडी व्यापारी संघ के पदाधिकारी निलेश बाफना कांतिलाल चोपड़ा मोहन मुरली वाला मनोज जैन रितेश बाफना दिलीप मेहता अभय सेठिया कैलाश वोहरा मांगीलाल मोदी हितेश मेहता डॉ वी एल मेहता आदि द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
शिविर में अस्थमा एलर्जी स्त्री रोग मलेरिया टीबी जनरल फिजिशियन आदि कई बीमारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श देकर निशुल्क दवाई वितरण भी की गई साथ ही रक्त परीक्षण भी किया।
इस अवसर पर एचआईवी और टीबी टीम द्वारा भी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। कार्यक्रम में कई व्यापारिक कृषक हमाल संघ के सदस्य शामिल हुए अंत में आभार हेमंत मुनत ने माना।