रतलाम 1 दिसंबर। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा 3 नवंबर से तीन माह से अधिक से लंबित विद्युत देयको के भुगतान हेतु आम नागरिको को सुविधाप्रदान करने के उद्देश्य से ”समाधान योजना 2025-2026” का शुभारंभ किया गया। अधीक्षण यंत्री एम पी ई बी ने बताया कि मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमीटेड़ रतलाम वृत अंतर्गत 169451 पात्र उपभोक्ताओं पर कुल बकाया राशि 8480.46 लाख़ रूपए है, जिसमें 7160.09 लाख़ रूपए मूल एवं 1320.37 लाख़ रूपए विलंबित अधिभार राशि सम्मिलित है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड़ द्वारा योजना अन्तर्गत पात्र उपभोक्ताओं की सुविधा/जानकारी/ज्यादा से ज्यादा पात्र उपभोक्ताओं को लाभ दिलाने के उद्धेश्य से गॉव/मझरे/टोले/वार्डो में विगत माह में 421 शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें पात्र उपभोक्तओं द्वारा जानकारी प्राप्त कर उत्साह पुवर्क सम्मिलित होकर योजना का लाभ लिया गया। जिससे रतलाम जिला अंतर्गत 3 नवंबर से 30 नवंबर तक कुल 10733 उपभोक्ताओं द्वारा 261.92 लाख रूपए जमा कर विलंबित अधिभार 34.83 लाख रूपए की छूट का लाभ प्राप्त किया गया।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक प्रभावशील हैं, जिसमें पात्र उपभोक्ताओं को सर्वाधिक लाभ योजना अनुसार मिलना है। ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता लाभांवित हो सके इस हेतु मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रतलाम द्वारा शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रखा गया है, साथ ही संबंधित वितरण केन्द्र/झोन/स्वयं ऑनलाईन सेवा के माध्यम से नियमानुसार राशि जमा कराकर लाभ ले।

