उर्वरक वितरण केन्द्रों का कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

  • जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं-कलेक्टर
  • वितरण केन्द्रों से किसानों को उपलब्ध हो रहा उर्वरक

रतलाम 1 दिसंबर। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने आज अचानक उर्वरक वितरण केन्द्र दिलीप नगर पहुंचकर वितरण व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं व्यवस्था के बारे में किसानों से चर्चा की। उर्वरक केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, जिला विपणन अधिकारी यशवर्धन सिंह, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित किसान उपस्थित थे। कलेक्टर ने पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक वितरण की प्रक्रिया की जानकारी ली। केन्द्र पर उपस्थित किसानों से भी फीडबैक लिया एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान ने वितरण केन्द्र बिरियाखेडी एवं कृषि उपज मण्डी रतलाम वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया एवं किसानों को बिना किसी परेशानी के उर्वरक वितरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। एसडीएम, तहसीलदार ने भी अपने अपने क्षेत्रों में उर्वरक वितरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुचारू की।
आलोट एवं ताल क्षेत्र अंतर्गत नियमित मॉनिटरिंग से यूरिया खाद वितरण सुचारू रूप से चल रहा है। तहसीलदार से प्राप्त जानकारी अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया डबल लॉक गोदाम एवम मार्केटिंग सोसायटी में उपलब्ध है। आलोट एवं ताल अंतर्गत डबल लॉक पर वर्तमान में क्रमशः 57 टन और 66 टन यूरिया उपलब्ध है वहीं मार्केटिंग सोसायटी में दोनो क्षेत्र में 27-27 टन खाद उपलब्ध है। पिपलौदा में नगद खाद वितरण केंद्र पर तहसीलदार द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मार्केफेट गोदाम जावरा में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, डबल लॉक सेंटर भूतड़ा जावरा में लगभग 300 किसान खाद के लिए आए थे जिन्हें आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध करवाया गया। जिले के सभी वितरण केन्द्रों पर राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर सुचारु रूप से उर्वरक वितरण करवाया गया।