जीवन में महापुरुष का साथ होना जीवन की सबसे बड़ी साधना हैं- महर्षि उत्तम स्वामी

रतलाम 1 दिसम्बर । जीवन में महापुरुष का साथ होना जीवन की सबसे बड़ी साधना हैं । करोड़ों-करोड़ जाप का फल प्राप्त करना हैं तो एक बार किसी महापुरुष की सेवा में रहिए, जीवन सफल हो जाएगा । उक्त वक्तव्य महामंडलेश्वर परम पूज्य गुरूदेव ध्यान योगी 1008 महर्षि श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने श्री सनातन धर्म मानव कल्याण न्यास का अमृत सागर स्थित श्री हनुमान बाग नवीन भवन श्री हनुमंत धाम के लोकार्पण करने के अवसर पर कहें।
अपने उद्बोधन में महर्षि उत्तम स्वामी ने वेद कृपा, देव कृपा तथा संत कृपा के बारे में बताया कि इन तीनों कृपा में वेद की कृपा लेना आसान नहीं है उसे पाने के लिए निरंतर साधना करना होगी । इसके साथ-साथ स्वामी जी ने शबरी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्लोक के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मेें श्री सनातन धर्म मानव कल्याण न्यास अध्यक्ष नवनीत सोनी ने न्यास की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी। श्री सनातन धर्म मानव कल्याण न्यास अध्यक्ष नवनीत सोनी, उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र शर्मा, सचिव रमेश व्यास, कोषाध्यक्ष पंडित रामचंद्र शर्मा, सह-सचिव पुष्पेन्द्र जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे ने स्वामी जी का शाल श्रीफल से अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर इंजीनियर संदीप प्रदीप सोनी, मिस्त्री मि_ू लाल सिलावट, क्षेत्रीय पार्षद विशाल शर्मा का न्यास की ओर से स्वामीजी द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। मंदिर निर्माण हेतु मंदिर में फर्श का निर्माण श्री शिव ओम नंदलाल शर्मा के द्वारा करने की घोषणा की गई, श्री ओम सोनी पेटलावद वाले की ओर से रू. 51000, श्री मनोहर पोरवाल की ओर से रू. 11000, श्री सुभाष मंडवारिया की ओर से  रू. 11000 देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में अनिल झालानी, सत्यनारायण पालीवाल, दिनेश अग्रवाल, संजय ओझा, दिनेश अग्रवाल, रमेश सोनी (पत्रकार), शिवम शर्मा,  सुदीप सोनी, चेतन शर्मा, गोपाल शर्मा, हेमेन्द्र उपाध्याय, जनक नागल, कपूर सोनी, बृजेन्द्र मेहता, वल्लभ सोनी, मनोज शर्मा, जगदीश राठौड़, शिवओम शर्मा, सुरेश मजावदिया, गजाधर सोनी, संजय सोनी, मदन सोनी, मोहनलाल शर्मा, सुशील दलाल, विष्णु दलाल, रमेश व्यास, जगदीश पहलवान राठौड़, छोगालाल पाटीदार, नारायण राठौड़, संजय परसाई, सतीश जाट, बंशीलाल शर्मा, अरविन्द सोनी, राजकुमार सोनी, सनातन धर्म सभा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी व्यास, श्रीमती राखी व्यास, श्रीमती रेखा सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद थे। संचालन पुष्पेन्द्र जोशी ने तथा आभार डॉ. राजेंद्र शर्मा ने माना।