बीएलओ ओमप्रकाश दवे एवं माया चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

रतलाम । एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित ने बताया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक 01 सेंट जेवियर स्कूल रतलाम में श्री ओमप्रकाश दवे, सहायक वर्ग 3 श्रम विभाग को बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था। कार्य को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया था किंतु आदेश की अवेहलना करते हुए बीएलओ श्री ओमप्रकाश दवे बिना सक्षम अनुमति के अवकाश पर गए। कार्य में लापरवाही बरतने एवं बगैर सक्षम अनुमति के अवकाश पर चले जाने से एवं निर्वाचन कर्तव्यों के पालन में श्री ओमप्रकाश दवे द्वारा घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 126 शा. प्रा. मा.वि राष्ट्रीय विद्या मंदिर, मोती नगर पर श्रीमती माया चौहान, प्रा. शिक्षक शा.मा.वि सरस्वती रामगढ़ को बीएलओ नियुक्त किया गया है। बीएलओ श्रीमती माया चौहान द्वारा एसआईआर 2026 के दौरान अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन कार्य आरंभ नहीं किया गया जिसके कारण राज्य स्तर पर जिले की प्रगति न्यूनतम प्रदर्शित हो रही है। कार्य में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा बीएलओ श्रीमती माया चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।