रतलाम 19 नवंबर। कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं को आदेश जारी किया गया है कि शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को प्रातः 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं किए जायेंगे।
