रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, विशेषकर इंदौर स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु 08 अक्टूबर 2025 को इंदौर में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में रतलाम मंडल अंतर्गत संचालित और निर्माणाधीन प्रमुख रेलवे परियोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इनमें इंदौर–मनमाड नई रेल लाइन, इंदौर स्टेशन पुनर्विकास कार्य, इंदौर–दाहोद नई रेल लाइन, अलीराजपुर–खंडवा नई रेल लाइन, ओंकारेश्वर भवन निर्माण कार्य, डॉ. अंबेडकर नगर–ओंकारेश्वर आमान परिवर्तन परियोजना तथा रतलाम–वडोदरा तृतीय एवं चतुर्थ रेल लाइन परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल थीं।
बैठक में विभिन्न संसदीय क्षेत्रों से माननीय मंत्री एवं सांसदों ने सहभागिता की, जिनमें श्रीमती सावित्री ठाकुर माननीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शंकर लालवानी माननीय सांसद, इंदौर, श्री गजेंद्र सिंह पटेल माननीय सांसद, खरगोन तथा श्रीमती अनीता नगर सिंह चौहान माननीय सांसद, रतलाम–झाबुआ शामिल रहे।
माननीय सांसदों एवं मंत्रीगण ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और उन्हें समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए आवश्यक सुझाव प्रदान किए।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री विनीत गुप्ता ने बताया कि ये सभी परियोजनाएं क्षेत्रीय विकास, यात्री सुविधाओं के विस्तार तथा रेल संपर्क को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और रेलवे प्रशासन इन परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस समीक्षा बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अक्षय कुमार, सहित निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।