सेवा पखवाड़ा की तैयारी को लेकर जिला बैठक संपन्न
रतलाम, 13 सितम्बर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिन मध्यप्रदेश की धरती पर मनेगा, यह हम सब के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। देश में प्रधानमंत्री कई बने है, लेकिन मोदी जी जैसा कोई नहीं रहा उन्होंने हर क्षेत्र में भारत को ऊंचाइयों दी है। मोदी जी का जन्मदिन जनता ऐतिहासिक महोत्सव के रूप में मनाएंगी।
यह बात एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने कही। वे रंगोली सभागार में 17 सितम्बर को होने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने की। इस दौरान संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डे, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल मंचासीन रहे।
कार्यक्रम संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने बैठक में बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी रतलाम के पास बदनावर क्षेत्र के भैंसोला में पीएम मित्र पार्क का भूमि पूजन करने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि 2100 एकड़ जमीन में बनने वाले पार्क के लिए 600 करोड़ की स्वीकृति हो गई है। इस पार्क में टेक्सटाईल उद्योग आएंगे और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उद्योगों को बढ़ावा देने के लगातार कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 60 से अधिक एमओयू भी किए हैं। रतलाम के निवेश क्षेत्र और भैंसोला के मित्र पार्क सहित 400 एकड़ में उद्योगों के लगने पर एक नई क्रांति आएगी और प्रदेश में टेक्सटाईल का नया हब बनेगा। इससे मालवा के विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर अधिक से अधिक जन सहभागिता करने का आव्हान किया।
इससे पूर्व संभाग प्रभारी श्री जिराती ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसमें 15 प्रकार के आयोजन होंगे। प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन मध्यप्रदेश में मनना सबके लिए सौभाग्य की बात है। वे पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ कर एक बड़ी सौगात देंगे और ‘स्वस्थ नारी, सशक्त नारी’ अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को अनुष्ठान के रुप में लें और अधिक से अधिक जन सहभागिता करें।
बैठक के आरंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि रतलाम से प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर 10,000 से अधिक लोग भैंसोला जाएंगे। उनके आने-जाने का प्रबंध मंडल स्तर पर किया जाएगा। श्री उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं से इस दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री कटारिया ने किया, आभार श्रीमती चारेल ने माना।