लोकतंत्र सेनानी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मुलाकात कर लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि और अन्य सुविधाए दिए जाने का आग्रह किया

नई दिल्ली।  लोकतंत्र सेनानी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मुलाकात कर दिल्ली के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि और अन्य सुविधाए दिए जाने का आग्रह किया।
श्रीमती गुप्ता ने आश्वस्त किया कि लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान और सम्मान निधि शीघ्र स्वीकृत की जायगी। प्रतिनिधिमंडल लोकतंत्र सेनानी संघ  के राष्ट्रीय संरक्षक डा. सत्यनारायण जटिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओ पी बब्बर, कोषाध्यक्ष श्री संतोष शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री राजन धींगरा,महामंत्री श्री राजकुमार सपरा और मध्यप्रदेश के महामंत्री सुरेंद्र द्विवेदी सम्मिलित थे। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आपातकाल में जिन लोगों ने यातनायें सही उनके प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करने के लिए लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करना उनकी प्राथमिक दायित्व है ।