रतलाम 10 जुलाई 2025। श्री वीरसिंह मईडा सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-2 सेमलखेडी शासकीय हाई स्कूल नायन के द्वारा 4 सिंतंबर 2024 को नशे की हालत में कक्षा 5वी की छात्रा पूजा पिता गौतम लाल निनामा की चोटी काटी गई थी। तत्समय संबधित को तत्काल निलंबित किया गया था। निलंबन पश्चात एफआईआर भी की गई व विभागीय जांच के पश्चात श्री वीरसिंह मईडा को आज 10 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा अनिवार्य सेवानिवृत्ति की दीर्घशास्ति से दण्डित किया गया है।